बोड़ा। नगर के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित देशी-अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान के खिलाफ मोहल्लेवासियों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन का गुरुवार को समाधान निकल आया। धरना स्थल पर पहुंचे शराब ठेकेदार मोहन शिवहरे, थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने प्रदर्शनकारियों के समक्ष यह घोषणा की कि शराब दुकान को नगर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
दुकानदार मोहन शिवहरे ने दुकान हटाने के लिए प्रशासन और नागरिकों से तीन दिन का समय मांगा है,जिसे स्वीकार कर मोहल्लेवासियों ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया। धरना दे रहे नागरिकों का कहना था कि शराब दुकान रिहायशी क्षेत्र के बीचों-बीच संचालित हो रही थी,जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। ठेकदार की ओर से मिली आश्वासन के बाद लोगों में संतोष देखा गया। साथ ही नागरिकों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में दुकान नहीं हटाई गई, तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। नगरवासियों ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए इसे जनएकता की जीत बताया है। राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ भगवान सिंह अहिरवार


