धार : नगर पालिका परिषद धार के टीचिंग ग्राउंड में रविवार रात को गायों के शव को जलाने का मामला सामने आया है जिसको लेकर विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर पालिका पहुंच कर घेराव कर प्रदर्शन किया और धार कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा . गौ रक्षकों का कहना था की गौ माता हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र है जिसे कचरे के साथ जलना की घटना बहुत ही निंदनीय है उक्त घटना के संबंध में दोषियों पर कार्रवाई करें।
video….
वही कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की यदि 3 दिन में प्रशांसन इस मामले में यदि ठोस कदम नहीं उठाता हे तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।


