उज्जैन। जावरा फोरलेन रोड को लेकर अब किसान सड़कों पर उतर गए हैं। किसानों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर फोरलेन जमीन अधिग्रहण में सुधार करने की मांग की है।
वीओ-उज्जैन में किसानों ने कोठी पर पैदल मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। किसानों की मांग थी कि उज्जैन जावरा फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है जिसकी हाइट 15 फीट से अधिक रखी गई है जिससे किसानों की जमीन के दो हिस्से हो जाएंगे और उन्हें इधर से उधर जाने में 5 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। साथ ही रोड की हाइट अधिक होने से किसानों के खेत में जल भराव की स्थिति भी बनेगी। किसानों का कहना है कि आज जिस जमीन के रेट 50 लाख रुपए पहुंच गए हैं उसे जमीन के सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से उन्हें डेढ़ लाख रुपये मुआवजा ही दिया जा रहा है,नाकाफी है। अपनी मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जमीन अधिग्रहण नियमों में सुधार की मांग की।
सचिन सिन्हा की रिपोर्ट…


