उज्जैन। गर्मी की दस्तक के साथ ही मध्यप्रदेश में आगजनी की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है,ताजा मामला उज्जैन का है,जहां मक्सी रोड उद्योग नगरी स्थित बेकरी औऱ कॉटन फैक्ट्री में आग लगी गई,जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आगजनी की घटना उज्जैन के मक्सी रोड उद्योगपुरी की है,जहां चकोर पार्क के गेट के सामने अमृत सागर बेकरी और सागर कॉटन के नाम से संचालित फैक्ट्री में आग लग गई। छोटी सी चिंगारी से शुरु हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया है,जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने में दमकल की करीब 13 गाड़ियां लगी। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल आग की भेंट चढ़ चुका था।
सचिन सिन्हा की रिपोर्ट…


