उज्जैन। सिंहस्थ 2016 में शहर में बहुत विकास कार्य के साथ शहर का सुंदरीकरण भी किया गया था पर सिंहस्थ 2016 के बाद सुंदरीकरण कार्य जो किये गये उसपे कोई ध्यान नही दिया करा उसी का कारण है की जो नाना खेड़ा चौराहा पर लाल पत्थर से जो डिवाइड बनाये गया पुरे टूट और लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है देखना यह है की प्रशासन कब इस और ध्यान देगा…..

Posted inउज्जैन

