रतलाम। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए पिपलोदा पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार वीडियो करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है, जिसमें ऋषिराज सिंह नामक युवक ने भीड़ में पिस्टल लहराते हुए हवाई फायर किए थे। यह कृत्य आमजन के जीवन के लिए खतरा बन सकता था, जिसके चलते थाना पिपलौदा पुलिस ने आरोपी पर धारा 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है, और जांच शुरू कर दी।


