धार। धार जिले के सरदारपुर में बेटियों की सुरक्षा को लेकर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने अनूठी पहल की है। एसडीओपी ने अपने कार्यालय में ‘बेटी की पेटी’ नाम से एक शिकायत पेटी लगवाई है,जिस पर शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
ऑफिस लगाई ‘बेटी की पेटी,शिकायतों पर तुरंत होगी कार्रवाई……सरदारपुर SDOP की बेटियों की सुरक्षा को लेकर अनूठी पहल…..
वीओ-सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि जिले में सबसे पहले यह पहल मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल ने शुरू की थी। उसी को देखते हुए ‘बेटी की पेटी’ के नाम से यह शिकायत पेटी सरदारपुर एसडीओपी कार्यालय के अलावा सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों, छात्रावासों और कॉलेज में भी स्थापित की जा रहीं हैं। अगर किसी भी बेटी को कोई भी परेशान करता हों तो वे एक कागज पर अपनी शिकायत लिख कर इस पेटी में डाल दे। बेटी चाहे तो शिकायत में अपना नाम व मोबाइल नम्बर लिख सकती हैं या अगर वो अपना नाम गुप्त रखना चाहती हो तो गोपनीय शिकायत भी डाल सकती हैं। ‘बेटी की पेटी’ में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई करेंगी।
एसडीओपी परिहार ने कहा कि बेटियां जब से घर से बाहर निकलती हैं तब उन्हें असामाजिक तत्व परेशान करते है। इन असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए ही यह पहल शुरू की गई हैं।
रिपोर्ट प्रतीक सिंह राठौर…


