उज्जैन। आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां सुबह से सभी 12 ज्योतिर्लिंग और शिवालयों मे भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने माँ शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व का महत्व उज्जैन में विशेष रूप से बढ़ जाता है, जहां बाबा महाकाल के दर्शन और मां शिप्रा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। इस वर्ष भी, शिवरात्रि के दिन हजारों भक्तों ने शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और बाबा महाकाल का पूजन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान पंडित गौरव उपाध्याय ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि शिप्रा में स्नान करने का विशेष महत्व है। सभी तीर्थ से तिल भर बड़ा उज्जैनी को माना गया है. यह धार्मिक विश्वास है कि जो व्यक्ति शिप्रा के पवित्र जल में स्नान करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही, इस दिन महाकाल के दर्शन और पूजन से जीवन में शांति और समृद्धि आती है।


