उज्जैन | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ जैसे बड़े हादसे के बाद उज्जैन में होने वाले 2028 मे कुंभ को लेकर अखिल भारतीय पुजारी संघ ने सीएम यादव को एक सुझाव पत्र भेजा हे उनका कहना है कि तेरा अखाड़े का स्नान अलग-अलग घाट पर हो यही नहीं इसके अलावा संघ का कहना है कि सभी विआईपी ओर विवी आईपी को मेळा क्षेत्र मे प्रतिबंध किया जाना चाहिए ताकि आम श्रद्धालु अपनी भावना और आस्था के साथ पूर्ण रूप से स्नान का लाभ ले सके
विकास त्रिवेदी उज्जैन..


