भोपाळ। ऑडियो के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोनों सहयोगी साथी जयसवाल और चेतन कौर लोकायुक्त की कस्टडी में है इस दौरान उन्हें हाई सिक्योरिटी में रखा गया हें हर 24 घंटे में तीनों का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। तीनों का खाना लोकायुक्त के बने किचन में ही तैयार किया जाता है इस खाने को पहले अधिकारी खुद खा कर चेक करते है । फिलहाल 2 दिन से तीनों ही फिजा थाने में कैद है इनके बेरिक और थाने के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है । यहां तक के खाने के स्टाफ को बातचीत की इजाजत तक नहीं होती है । तीनों ही आरोपियों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ की जा रही है सुरक्षा के चलते कैस के विवेचक और कार्यालय के दो अधिकारियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी कर्मचारी को फर्स्ट फ्लोर तक जाने की इजाजत नहीं है अगर यदि यहां जाना भी हो तो आधिकारिक से अनुमति लेना जरूरी है
विकास त्रिवेदी अपना मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट…


