उज्जैन। जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा वर्ष 2026 को दृष्टिगत रखते हुए एक समीक्षा एवं रणनीतिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, डीएसपी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
गंभीर अपराधों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश….
बैठक में वर्तमान अपराध स्थिति की समीक्षा करते हुए गंभीर एवं संवेदनशील अपराधों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाने, एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ तस्करी पर सख्त नियंत्रण, असामाजिक एवं आदतन अपराधियों पर सतत निगरानी तथा जनसहयोग से पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए गए, साथ ही वर्ष 2026 के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सतर्क, सक्रिय एवं जवाबदेह रहकर उज्जैन जिले को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं अपराधमुक्त बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


