मनावर श्री गौड़ ब्राम्हण समाज, केंद्रीय कार्यकारिणी ओंकारेश्वर के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय रवि जोशी जी अध्यक्षता में बैठक शालीवाहन मंदिर प्रांगण (नावडाटौड़ी)* में रखी गई है,जिसमे आगामी माह में समाज में होने वाले आयोजनों एवम अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाना है।उक्त बैठक में विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष,इकाई अध्यक्ष,महिला अध्यक्ष,युवा अध्यक्ष
केंद्रीय कार्यकारिणी ओंकारेश्वर
युवा कार्यकारिणी एवम महिला कार्यकारिणी , ओंकारेश्वर
एवम समस्त जिला और इकाई कार्यकारिणी।
कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन दुबे खरगोन ने किया एवं आभार प्रदर्शन खरगोन इकाई अध्यक्ष श्री जितेंद्र जोशी द्वारा माना गया

