श्री श्री 1008 श्री सिंगाजी महाराज का पूजन स्थल शनि सिंगाजी धाम कैलाश आश्रम वायल मनावर

श्री श्री 1008 श्री सिंगाजी महाराज का पूजन स्थल शनि सिंगाजी धाम कैलाश आश्रम वायल मनावर

मनावर। तहसील से 10 किलोमीटर सेमलदा रोड पचखेडा सिरसाला से 2 किलोमीटर ग्राम वायल सिंगाजी पहाड़ी पर विराजित संत सिंगाजी मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है। जिसका शुभारंभ 14 अक्टूबर से होकर 18 अक्टूबर तक रहेगा जिसमें प्रतिदिन रात्री कालिन कार्यक्रम हो रहे हे 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा ध्वज मंदिर पर चढ़ाने के पश्चात कन्याभोज करवाया गया।

मेला रात्रि कालीन होकर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं मेले मे दुकानदार दुरदराज से आकर झूले होटल बर्फ गोले आइक्रीम मिकी माउस होटले खिलोने की दुकाने लगाते है जिससे सिंगाजी पहाड़ी एक अद्भुत के रूप में विकसित होकर 35 से 40 किलोमीटर की जनता को मोहित कर दर्शन से आनंदमय करती है सिंगाजी पहाड़ी पर मनकामनेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर शनि मंदिर पंचववटेश्वर महादेव मंदिर भी विराजित है सिंगाजी मेला वर्ष 1986 से छोटे रूप में प्रारंभ होकर आज एक विशाल मेले के रूप में परिवर्तित होना सिंगाजी का एक चमत्कारिक एवं आशीर्वाद प्रदर्शित होता है मेले में सिंगाजी दर्शन एवं मन्नतें तुलादान मेले का आनंद के लिए श्रद्धालु अधिक संख्या में उपस्थित होते है पुलिस चौकी प्रभारी अश्विन चौहान एस आई गोरेलाल शुक्ला बाकानेर की टीम व ग्राम कोटवारों द्वारा मेले की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *