मुझे टिकट मिले इस मंशा से कभी काम नहीं किया’
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत विधानसभा सीट बुधनी से बीजेपी ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर टिकट की रेस में शिवराज के बेटे कार्तिकेय का नाम सबसे आगे चल रहा था।
शिवराज सिंह चौहान के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई बुधनी विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। चर्चा थी कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय को टिकट मिल सकता है। हालांकि पार्टी ने शिवराज के करीबी पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतार दिया है।
मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी के तौर पर रमाकांत भार्गव का नाम घोषित किया है। शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में था। कार्तिकेय का कहना है कि मैंने कभी भी टिकट के लिए काम नहीं किया। मैं पार्टी के लिए काम करता हूं।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई बुधनी विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। चर्चा थी कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय को टिकट मिल सकता है। हालांकि पार्टी ने शिवराज के करीबी पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को मैदान में उतार दिया है। इधर कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान सामने आया है।



