मनावर। बुधवार को मनावर में सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक का आयोजन सिंघाना रोड स्थित मृत्युंजय रिजॉर्ट के सभागृह में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सक्रिय सदस्यों का चयन कर सदस्यता अभियान के अंतिम चरण में अधिक से अधिक नागरिकों को भाजपा सदस्यता दिलवाना रहा। जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मनावर तहसील का सदस्यता प्रतिशत काफी अच्छा है। इसमें और अधिक सुधार के लिए हमें एक बार और निर्णायक रूप से योजना बनानी होगी। जिससे मनावर तहसील मध्य प्रदेश में अग्रणी सदस्यता दर्ज कर सके।
उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बैठक का विषय सभी के समक्ष रखा। वही मंच पर वीरेंद्र बघेल, राधेश्याम मुकाती, शांतिलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार आदि लोग उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित सदस्यता अभियान के प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा मीडिया प्रभारी अंकित शुक्ला द्वारा किया गया एवं आभार सुनील पाटीदार ने माना।


