इंदौर। में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है इंदौर एक के भागीरथपुरा में करीब 200 कलियों में ड्रग का जाल फैला हुआ है। नशा कारोबारीयो ने बच्चों को ड्रग सप्लाई का जरिया बना रखा है यह बच्चे ड्रग एडिक्ट तक नशे की पुड़िया पहुंचते हैं। यही नहीं यहां नशेड़ी दिन रात सकरी रहते हैं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ विवाद करते हैं हाल ही में झांकी देखकर लोट रहे युवक को ना छेड़ो ना चाकू मार कर घायल कर दिया।
महिलाएं बोलीं-डर लगता है…..
इस घटना की शिकायत महिलाओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यवाही के लिए अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। स्थानीय लोगों को कहना है कि पुलिस की मिली भगत से नशे की तस्करी की जा रही है वहीं पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…

