मनावर। धार जिले के मनावर तहसील के के ग्राम अजंदा उप सरपंच को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो शोषियाल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा मैं आया।
दौड़ा दौड़ा के पीटा video,,,
महिला ने कहा उप सरपंच हमारे घर बाहर से लाकर दारू पीता और परेशान करता है।जिसकी शिकायत पुलिस चौकी बाकानेर थाना मनावर की हुई। है सचिव रवि देवड़ा और उपसरपच योगेंद्र पंवार ने बताया अजंदा तोता नगर निवासी महिला कोमल पति लवकुश पांचाल ने रास्ते मैं कीचड़ है 181 सीएम हेल्प लाइन शिकायत की थी हमने रास्ते मैं मुरम डलवादी रास्ता ठीक किया और शिकायत बंद करने का कहा तो महिला और उसके पति ने कहा हमें शिकायत बंद करते नही आती । तुम घर आना शिकायत बंद करने हम जब घर गए तो कोमल पांचाल महिला हमारे साथ गाली गलीच कर मार पीट करने लगी। चौकी बाकानेर कारवाई का आवेदन दिया। चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने कहा जांच कर रहे है।
पूरी जानकारी एक दूसरे पर आरोप…video,,,रिपोर्ट कौशिक पंडित…


