इंदौर। जी हां इंदौर में सड़क हादसे का एक ऐसा ही केस सामने आया है ,,,,जिसमें घायल महिला का पति ही फरियादी भी है,,, और आरोपी भी,,,, पूरा मामला इंदौर के एबी रोड स्थित बीआरटीएस का है,,, जहां सड़क पर गड्ढे की वजह से पत्नी हादसे का शिकार हो गई। ..
फरियादी पती ने खुद को ही बनाया आरोपी….
दरसल पत्नी पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी ,,, तभी रास्ते में सड़क के बीच गड्ढे की वजह से स्कूटर का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े ,,, पत्नी महिला के गोद में 2 साल का बच्चा भी था ,हादसे मैं पति-पत्नी को सर और पैर में चोट लगी है जहां दोनों का उपचार जारी है यहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पति के बयान लिए ,, अब मामले में पुलिस ने वाहन चालक पति पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया है ,,,
यहा मामले में जानकारी देते हुए थाना एम आई जी के थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क के गड्ढे भरने के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को लेटर लिखेंगे ताकि इस तरह की घटना ना होl


