उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन मैं हर धार्मिक उत्सव का एक अलग ही महत्व है वही उज्जैन शहर में हर धार्मिक उत्सव बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाए जाते हैं और हर धार्मिक उत्सव की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है । इसी के तहत 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व की आज से शुरुआत हुई । और आज घर-घर सहित शहर के विभिन्न पंडालो में गणेश जी विराजे । वहीं शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा । महाकाल बाबा के आंगन में विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में आज गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया । यहा श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का अल सुबह पंचाम्म अभिषेक कर आकर्षक शृंगार किया गया और देसी घी से बने सवा लाख मोदक लड्डुओं का भोग लगाकर महा आरती की गई ।
अब चारों ओर गूंजेंगे गजानंद के जयकारे,,,,,video..
यहां बता दें कि सालो से परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी पर्व पर श्री सिद्धिविनायक गणेश जी को पुजारी जम्मू गुरु परिवार द्वारा 10 दिवस गणेश चतुर्थी पर्व के प्रारंभ में भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर महा आरती की जाती है इस वर्ष भी 10 दिवस की गणेश उत्सव की शुरुआत में आज गणेश चतुर्थी पर्व पर भगवान गणेश का पंचामत अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार कर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर महा आरती की । इस दौरान संघ के विश्वास उपाध्याय विनीत गिरी जी महाराज विधायक अनिल फिरोजिया जिला कलेक्टर नीरज सिंह मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ महाकाल मंदिर पंडित पुरोहित समिति के प्रदीप गुरु राम जी शर्मा राजेंद्र जी शर्मा गिरीश जी शास्त्री शाहिद बड़ी संख्या में महाकालेश्वर मंदिर के समस्त पुजारी पुरोहित मौजूद थे आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया । वही दूर दराज से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धिविनायक के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । गणेश मंदिर के पुजारी पंडित चम्मू गुरु ने बताया कि यहां 10 दिवसीय रोजाना गणेश जी का आकर्षक श्रंगार कर महा आरती की जाएगी । गणेश चतुर्थी पर्व में खास बात यह है कि इन 10 दिनों में श्री सिद्धिविनायक भगवान के दर्शन कर उनकी आराधना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है इसीलिए बड़ी संख्या में दूर दराज से गणेश भक्ति मे आस्था लिए महाकाल के दरबार में श्री सिद्धिविनायक गणेश जी के दर्शन करने पहुंचते हैं ।

