उज्जैन। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक दूसरे युवक की सरेआम डंडे से जमकर कुटाई कर रहा है जिसका एक वीडियो सामने आया है यह वीडियो उज्जैन के प्रकाश नगर का बताया जा रहा है।
मारपीट का वीडियो…पहले लगा चाक़ू फिर घायल ने लाठी से पिटा हमलावर को…
जी हां स्क्रीन पर जो आप यह वीडियो देख रहे हैं यह पूरा मारपीट का मामला उज्जैन के प्रकाश नगर का है जहां एक ही परिवार के दो सगे भाई आपस में भीड़ गए और घर के अंदर की मारपीट का मामला सड़क पर आ गया ।
इस दौरान एक भाई ने एक भाई की डंडे से जमकर सड़क पर सरेआम जमकर कुटाई की इस दौरान परिवार की महिला और बच्चों ने काफी देर तक बीच बचाव किया लेकिन भाई भाई के खून का प्यासा बना विवाद के कर्म का फिलहाल तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सरेआम इस कुटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाई से बड़ी एक्टिवा,,,गाड़ी के लिए किया जानलेवा हमला,,पुलिस ने किया केस दर्ज,,,
बताया जा रहा हे की इस खुनी संघर्ष का कारण एक गाडी हे दरअसल नीलगंगा थाना क्षेत्र के तीन बत्ती चौराहा पर स्थित प्रकाश नगर में रहने वाले दो भाई प्रदीप जूनवाल और मनोज जूनवाल के बीच दो पहिया वाहन को लेकर शनिवार रात विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने प्रदीप पर लाठी से हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक भाई ने दूसरे को लाठी से बीच सड़क पर मारा। घायल प्रदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मनोज ने उससे एक्टिवा मांगी थी। नहीं देने पर विवाद करने लगा। मनोज ने लाठी निकालकर प्रदीप को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में उसकी पत्नी को भी चोट आई है। घायल प्रदीप का कहना है कि वाहन नहीं देने पर मनोज ने लाठी से पीटा। वहीं, मनोज का कहना है कि प्रदीप ने विवाद के बाद उसकी जांघ पर चाकू से हमला किया है। दोनों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज किया है।

