मनावर। जुनी मनावर में स्थित खेड़ापति हनुमान जी मन्दिर सिमीत द्वारा प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायक कलाकारों को आमंत्रित कर शानदार कृष्ण भजनों का क्षमा बांधकर देर 12 बजे तक कृष्ण जी के जन्म समय तक एक से बढ़कर एक शानदार भजन चलते रहे ओर भक्त गण थिरकते रहे।

खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति प्रमुख सोनु जी पाटीदार द्वारा स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष एवं साथी गायकों को तिलक कर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ सर्वप्रथम गणेश वंदना राकेश जी अत्रे द्वारा प्रस्तुत की गई। अन्य गायक साथी संदीप जी जाजमे , कैलाश जी मण्डलोई, राजा पाठक जी,डा राजेश चौहान,शुभी पाठक, यशस्वी जाजमे एवं महाराष्ट्र लावेर से पधारे प्रेषित मिश्रा जी सभी के द्वारा शानदार मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। इस बिच प्रग्या राघव एवं यशस्वी ने कृष्ण राधा का स्वरूप लेकर सभी भक्तों का प्रसन्न किया। भजन कार्यक्रम का संचालन स्वरागिनी गायन ग्रुप अध्यक्ष गायक कलाकार संदीप जाजमे ने किया। आभार मंदिर सेवक राजु जी जोशी द्वारा माना गया। उक्त धार्मिक समाचार सनसनीखेज समाचार संवाददाता पत्रकार एवं भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रवक्ता और स्वरागिनी गायन ग्रुप अध्यक्ष गायक कलाकार एवं बालीवुड मनावर अभिनेता।

