मनावर। धार जिले के धरमपुरी में तीन दिन पहले शनिवार की मध्यरात्रि को खुजावा धरमपुरी खुज नदी का पुल पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था। आज मंगलवार सुबह उसका शव खुजावा गौशाला के पास नर्मदा नदी में मिला। शव को पानी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। 28 वर्षीय युवक भूपेंद्र पिता योगेन्द्र सिंह तोमर निवासी खुजावा धरमपुरी, बारिश के चलते खुज नदी में आईं बाढ़ के कारण पुल पार करते समय बह गया था। घटना के बाद से युवक की लगातार सर्चिंग की जा रही थी और आज सुबह उसका शव मिला।
रिपोर्ट कौशिक पंडित


