मनावर। भादौ मास की नवमी पर समीपस्थ ग्राम नागझिरी में मंगलवार को संत बोंदरू बाबा के समाधि स्थल पर आस्था का मेला लगा। यहां संतान प्राप्ति की चाह में पहुंची सैंकड़ों महिलाओं को बेमौसम मिलने वाली केरी (आम) की प्रसादी बांटकर गोद भराई की गई। यहां बीते सालो में बाबा के समाधि स्थल से कच्ची केरी का प्रसाद ले जाने वाले अनेक दंपत्तियों के घर संतान प्राप्ति होने पर श्रद्धालुओं ने मन्नतें भी उतारी। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालूओं ने समाधि स्थल पर फल, मिठाई आदि से बच्चों का तुलादान कर संत को नमन किया।
बाबा के मेले में भक्तो सहित निःसंतान दंपत्ति, सुबह से रात 09 बजे तक आते रहे। यहां प्रसादी पाने न केवल हिन्दू धर्म से जुड़ी महिलाएं ही नही, बल्कि अन्य धर्म की महिलाएं भी मनोकामना लेकर आती है। संत बोंदरु बाबा ईश्वरीय अवतार होकर, उन्होने मात्र 25 वर्ष की आयु में ग्राम में समाधि ली थी। उसी के बाद संवत 1790 से प्रतिवर्ष एक दिवसीय मेले का आयोजन होता है। यहां जिले, प्रदेश ही नही, अपितु देश के दूरदराज के राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है। समाधि स्थल पर सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, एसपी धर्मराज मीणा, विधायक केदारसिंह डावर, जिला पंचायत सीईओ आकाषसिंह, भाजपा प्रदेष संगठन मंत्री श्री हितानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौर एवं गणमान्यजनो ने संत बोंदरू बाबा को नमन किया।
बाईट एवं उदबोधन – कंटिन्यू,,,,,
रिपोर्ट – कौशिक पण्डित

