इंदौर। कोर्ट ने 2019 मैं हुई एक शादी को शून्य घोषित कर दिया हें लड़की के पिता ने बेटी की मानसिक हालत दूल्हे से छुपी थी दुल्हन के हाव-भाव और चल रहे इलाज से यहां साबित होता है की दुल्हन शादी से पहले ही मानसिक रोगी थी बावजूद उसकी शादी कर दी गई दुल्हन शादी के बाद बच्चों की तरह व्यवहार करती थी सिखाती थीं चिल्लाती थी यहां तक कि वह शारीरिक संबंध के लिए बिल्कुल भी लायक नहीं थी।
जब यह बात ससुराल पक्ष में लड़की के घर वालों के सामने रखी तो लड़की के परिजनों ने दूल्हे के खिलाफ एक थाने प्रकरण दर्ज कर दिया इसके बाद मामला न्यायालय में पहुंच गया इधर फैसले से पहले लड़की वालों ने दलील दी थी की लड़की ठीक है सिर्फ स्लो मोमेंट करती है हालांकि कोर्ट ने यहां दलील खारिज करते हुए दूल्हे के पक्ष में आखिरकार फैसला सुना दिया।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी


