मनावर। हरदिल अज़ीज़ मिलनसार सिंघाना के फिरोज खान आर के पत्रकार को राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने राष्टीय अध्यक्ष सलाउद्दीन सैफी की अनुशंसा पर नियक्त किया है। फिरोज खान आर के
जो कि वर्तमान में मुस्लिम समाज के नायब सदर भी है श्रमजीवि पत्रकार संघ के मनावर तहसील सचिव है सिंघाना प्रेस क्लब उपाध्यक्ष भी है।
अखिल निमाड़ लोक परिषद के आजीवन सदस्य भी है साथ ही रजिस्टर्ड संस्था मनावर प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य भी हैं सभी ने।बधाई शुभकामनाएं दिली मुबारक बाद दी।

