मनावर। ओंकारेश्वर डेम के 11 गेट रात्री 10.00 बजे खोले जाने की सुचना प्राप्त हुई है । नर्मदा किनारे बसे ग्राम पिपल्दागढी,निम्बोला,गुलाटी,धरमपुरी हतनावर ,खतडगांव शाहपुरा,कोठडा के ग्रामीणों से निवेदन है कि रात्री मे नर्मदा नदी किनारे ना जायें नर्मदा का जल स्तर बढने की संभावना है ।
तेज बहाव के कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है । आप सभी अन्य लोगो को भी जागरुक करें । किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो ध्यान रखे ।

