मनावर। भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धारित सौ दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत पी.एम. पोषण के प्रोत्साहन हेतु प्राथमिक शाला टांकापुरा में तिथि भोज कार्यक्रम में मनावर के कृषक यशराज एवं पूजा मुकाती की बालिका बेबी निवेदिता मुकाती का प्रथम जन्मदिन मनाया गया ,

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को मुकाती परिवार द्वारा तिथि भोज करवाया गया तथा उपहार में कॉपी पेन दी गई , आयोजन में हिमांशु मुकाती चेतना मुकाती दीपांशु पाटीदार अंकित खंडेलवाल श्रवण कलमें में प्रीति पाटीदार राजा पाठक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कौशिक पण्डित

