भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली दौरे पर हैं। आज वह बीजेपी नेतृत्व व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। शाम तक भोपाल लौटने का कार्यक्रम है। सीएम शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे। 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य पर मंथन हुआ।
दीनदयाल अंत्योदय समितियों से 2 लाख युवाओं को जोड़ेगी भाजपा…
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के 2 लाख युवाओं को विभिन्न समितियों से जोड़ेगी। उन्हें दैनिक भत्ता और यात्रा भत्ता समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। गांव स्तर पर दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 6 माह में दो लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
मोबाइल एप से पता चलेगी योजना की पात्रता …
सरकारी योजना के लिए आप पात्र हैं या नहीं, यह जानने अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप में ही आपको यह जानकारी मिल जाएगी। पात्रता एप के माध्यम से सरकार के 10 विभागों की 37 योजनाओं का डिटेल अपलोड किया गया है। क्लिक करते ही पात्रता की स्थित स्पष्ट हो जाएगी।
ब्यूरों जीतेन्द्र ठाकुर

