महेश्वर । अखिल निमाड़ लोक परिषद् की कार्यकारिणी बैठक रविवार को महेश्वर में सम्पन्न हुई । मंचासीन संरक्षक जगदीश जोशीला, कुंअर उदयसिंह ‘अनुज’,जीवनलाल शर्मा, महिला इकाई अध्यक्ष मनीषा शास्त्री, अध्यक्ष हरीश दुबे और निर्वाचन अधिकारी रमेश शर्मा ने स्व. देवेंद्र सिंह तोमर स्मृति व्यंग्य प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार व्यंग्यकार गोविंद सेन को तथा इकाई संयोजकों को नियुक्ति पत्र और कार्यकारिणी को निर्वाचन पत्र प्रदान किए । बैठक में निर्णय किया कि प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले निमाड़ी दिवस (19 सितंबर) को वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन होगा,जिसमें निमाड़ जनपद की लोक-कला, साहित्य और संस्कृति की 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
पुरस्कार नामांकन अंतिम तिथि 10 अगस्त तथा नामांकन इकाई संयोजक करेंगे और चयन समिति अंतिम सूची जारी करेगी । परिषद् की आजीवन सदस्यता शुल्क रूपए 600 ( अनिलोप इतिहास पुस्तक सहित) की गई । इकाई संयोजकों को वर्ष भर में कम से कम चार आयोजन अवश्य करने होंगे जिसमें निमाड़ी दिवस अनिवार्य रहेगा । कार्यकारिणी सदस्यों को इकाइयों का प्रभारी नियुक्त किया गया ।
रिपोर्ट कौशिक पण्डित

