उज्जैन। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उज्जैन के एक इंजीनियर के साथ मोबाइल चोरी के बाद बड़ी साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल चुराकर पीड़ित के चार अलग-अलग बैंक खातों से करीब 2 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए।
उज्जैन निवासी इंजीनियर हितेंद्र सिंह गुर्जर शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए उज्जैन लौट रहे थे। प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन जेब से चोरी कर लिया। मोबाइल चोरी के कुछ ही समय बाद आरोपियों ने फोन में मौजूद बैंकिंग एप्स और डिजिटल सुविधाओं का दुरुपयोग करते हुए 50 से अधिक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और पीड़ित के चारों बैंक खातों को पूरी तरह खाली कर दिया। शनिवार को उज्जैन पहुंचने के बाद जब पीड़ित ने अपने खाते से पैसे निकालने की कोशिश की, तब उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल उज्जैन जीआरपी, स्थानीय पुलिस थाना और संबंधित बैंक शाखाओं में शिकायत दर्ज कराई। इस गंभीर आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के चलते इंजीनियर हितेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस घटना ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोबाइल चोरी के बाद सुनियोजित साइबर ठगी ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है। पीड़ित ने मांग की है कि मोबाइल चोरी और बैंक खातों से अवैध डिजिटल लेन-देन के इस संगठित साइबर अपराध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….

