उज्जैन। नव वर्ष के उपलक्ष्य में उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राहुल देशमुख और महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृत्व में महाकाल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।महाकाल मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को सुगम यातायात और व्यवस्थित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने महाकाल चौराहे से दौलतगंज तक के मार्ग का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क किनारे और फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को समझाइश दी कि सड़क पर सामान न फैलाएं, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मकर संक्रांति के पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्रतिबंधित चाइना डोर के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू की है। क्षेत्र की पतंग और डोर की दुकानों पर तलाशी ली गई और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जानलेवा चाइना डोर का विक्रय न करें। साथ ही जन जागरूकता के लिए दुकानों पर चाइना डोर के प्रतिबंध और इसके खतरों से संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए गए। पुलिस की इस सक्रियता का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष पर उज्जैन आने वाले भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


