उज्जैन। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य दुर्घटनाओं की रोकथाम और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना रहा।
शिविर में बस चालकों की आंखों की जांच की…यातायात सुरक्षा को लेकर सकारात्मक पहल..
सड़क सुरक्षा माह के तहत उज्जैन ट्रैफिक पुलिस द्वारा ASG आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशेष नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित विभिन्न बस ऑपरेटरों के चालकों की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। नेत्र परीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि बस चालकों की दृष्टि क्षमता वाहन संचालन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। वहीं जरूरतमंद चालकों को परामर्श और आगे की चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रम कानपुरीया, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा निजी परिवहन संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से उज्जैन पुलिस ने यातायात सुरक्षा को लेकर अपनी सकारात्मक छवि को मजबूत किया है और यह प्रयास दर्शाता है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ नियमों के पालन तक सीमित नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


