उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। मंदिर की सुरक्षा टीम ने एक युवक को सात श्रद्धालुओं के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा।
प्रति व्यक्ति दर्शन के लिए 1100 की वसूली…मंदिर समिति की शिकायत पर कार्रवाई…
आरोपी अजय बैरागी श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 1100 रुपये लेकर उन्हें वीआईपी दर्शन कराने की कोशिश कर रहा था। गत दिवस जब मंदिर सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित निरीक्षण के दौरान अजय बैरागी को कुछ श्रद्धालुओं के साथ देखा। जांच में पाया गया कि दर्शन के लिए जिन टिकटों का उपयोग किया जा रहा था, उन पर दर्ज नाम और वास्तविक दर्शन करने वाले व्यक्ति अलग-अलग थे। मंदिर सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में चार लोग मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से और दो श्रद्धालु दिल्ली से आए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंदिर समिति ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी राहुल देशमुख के अनुसार केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की गतिविधियों में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।


