बुरहानपुर। जिले में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट..लोगों से सतर्क रहने की अपील की…
आपको बता दें कि जिले भर में इन दिनों तेज धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक परेशानी मजदूरों, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से दोपहर के समय बाहर न निकलने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, तथा ज्यादा पानी पीने की अपील की है।
बुरहानपुर से रफीक अंसारी की रिपोर्ट

