उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर ग्राम बिछड़ोद में लव जिहाद से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ गलत काम किया।
पुलिस कार्रवाई और ग्रामीणों का गुस्सा
घटिया थाना पुलिस ने जब इन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और सबूत जुटाने के लिए बिछड़ोद गांव ले गई, तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोग सड़कों पर उतर आए और इन आरोपियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। हालांकि पुलिस ने जल्दी से सबूत जुटा लिए और सभी आरोपियों को वापस थाने ले आई।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चार नाबालिग लड़कियों ने इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में बयान दिए हैं। इसके आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस पर हमला करने का एक और मामला भी इनके खिलाफ दर्ज हुआ है। अब इन आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है जिसमें सरकारी वकील भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: तनाव के बीच ग्वालियर में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द, सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने जिन सात लोगों को पकड़ा है उनके नाम हैं:
-
फरमान मंसूरी
-
इकरार
-
उजेर पठान
-
राजा रंगरेज
-
जुबेर मंसूरी
-
जुनैद मंसूरी
-
फैज खान
ये सभी बिछड़ोद और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।

