सबलगढ़ । बाइक और डंपर एक्सीडेंट में सीआरपीएफ जवान की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर में पदस्थ सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह जादौन पुत्र श्री सरनाम सिंह जादौन की मौत बाइक और डंपर एक्सीडेंट में हो गई। यह दुर्घटना सीआरपी एफ से नयागांव को 1 मई को हुई थी सीआरपीएफ जवान प्रदीप जादौन एक मई से ही आईटीएम हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे उनकी पत्नी ने अस्पताल पर आरोप लगाया है की अस्पताल वालों ने सही इलाज नहीं किया और उन्होंने अस्पताल के कार्रवाई करने की मांग अपने सीआरपीएफ केआईजीपी गुरु शक्ति सिंह मगर उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। और 3 मई को उनका देहांत हो गया।
ग्वालियर आईटीएम हॉस्पिटल से उनका शव उनके गृह गांव सालई लाया गया जहां पर उनका अंतिम संस्कार रात्रि 9:00 बजे किया जाएगा। सीआरपीएफ के c o बी के एस चौरसिया और आईजीपी गुरु शक्ति सिंह सम्मिलित हुए और उन्होंने उनके परिवार में जाकर उनकी मां और पत्नी को प्रमाण पत्र तिरंगा झंडा और कुछ पैसे दिए और अपनी कंपनी की तरफ से जो भी सहूलियत होगी पुरी की जाएगी तो उनकी दादी ने उनसे हाथ छोड़कर निवेदन का किया और कहा कि मेरे बेटे का फोन आया था कह रहा था कि मन मेरा प्रमोशन हो गया है सोमवार को मैं a s i बन जाऊंगा सोमवार को स्टार लगने से पहले ही ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था दादी ने तो यहां तक कह दिया कि हमारी तीन पीढियां ने फौज में नौकरी करने की ठान ली है । मेरे प्रदीप के बेटे को ले जाओ और इस सेवा में भर्ती कर लो लेकिन उनकी पत्नी ने कहा हमें इस छेना में अब नौकरी नहीं करना है हमारे तीन तीन पीढ़ियां इसमें समाप्त हो गई तो उन्होंने उनके कमांडर और आईजीपी ने उन्हें आश्वासन दिया है क्या आप जिस तरह हमारी तरफ से मदद चाहोगी हम आपकी मदद करेंगे निश्चिंत रहिए सी आपके साथ खड़ी है। आपके परिवार के साथ खड़ी है क्योंकि जिस परिवार के पिता पुत्र दोनों सेवा में शहीद हुए हैं तो उसे परिवार का क्या हाल होगा लेकिन दादी ने कहा कि हमें शाहिद की पत्नी होकर जीने का गर्भ है और हम देश की सेवा में अपने बेटा बेटियों को हमेशा के लिए समर्पित करते रहेंगे।
रिपोर्टर – धर्मेंद्र गौड़…


