सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1 मई को बुंदेलखंड स्तरीय 23वें पुण्य विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं शामिल होंगे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव एक बार फिर 28 बेटियों के धर्मपिता बनकर उन्हें विदा करेंगे।
गढ़ाकोटा में सामूहिक विवाह समारोह…जामुन के पत्तों के मंडप में हल्दी-मेहंदी की रस्म…
गढ़ाकोटा के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। विवाह से दो दिन पहले हल्दी और मेहंदी की रस्म पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न की गई। खास बात यह रही कि इस रस्म के लिए जामुन की पत्तियों से बना विशेष मंडप तैयार किया गया, जिसमें सभी वधुओं को बैठाकर पारंपरिक ढंग से हल्दी और मेहंदी लगाई गई। इस दौरान भाजपा नेता गोपाल भार्गव की धर्मपत्नी रेखा भार्गव और बहू शिल्पी भार्गव ने सभी वधुओं को अपने हाथों से हल्दी-तेल चढ़ाया और मेहंदी लगाई। वहीं भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने इस माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया , जिन्होंने वधुओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और डीजे की धुन पर जमकर नाचते हुए समारोह को उल्लास से भर दिया। यह समारोह न सिर्फ सामाजिक समरसता का प्रतीक है, बल्कि सामूहिक विवाह के माध्यम से बेटियों के मान-सम्मान और सामाजिक सुरक्षा की मिसाल भी पेश करता है।

