झाबुआ। जिले में प्रशासन द्वारा नल कूप खनन पर रोक के बावजूद, रसूखदारों द्वारा अवैध बोरवेल खुदाई का सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक मामले में पेटलावद तहसील के ग्राम उन्नाई में देर रात प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर अवैध बोरिंग मशीन को जप्त कर लिया।
एसडीएम पेटलावद के आदेश पर हुई कार्रवाई…पुलिस थाने में रखी गई जब्त बोरिंग मशीन….
दरअसल पेटलावद की एसडीएम तनु श्री मीणा के आदेश पर रात करीब 1:00 बजे राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर अवैध ट्यूबवेल खनन किया जा रहा था, जहां टीम ने तत्काल पंचनामा बनाते हुए बोरिंग मशीन और वाहन को जप्त कर पेटलावद थाने में खड़ा किया। तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर झाबुआ एवं एसडीएम पेटलावद के निर्देशानुसार की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने मौके पर पहुँचकर रात 1:20 से लेकर सुबह 3:18 तक कार्रवाई जारी रखी। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए वाहन को पुलिस की निगरानी में रखा गया है। वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति नलकूप खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है और भविष्य में ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


