नागदा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नागदा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी रहे साथ…नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया…
दरअसल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नागदा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ और विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। विवाह मंडप में मुख्यमंत्री मोहन यादव और कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंच साझा किया और नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के साथ कन्यादान की राशि भी प्रदान की। इस दौरान सीएम ने हाल ही में देश में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
सुपर
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में की शिरकत


