महेश्वर। तहसील के ग्राम भूदरी मे रमेशचंद पिता गोविंद के खेत मे लगे 11.के. वी बिजली ट्रांसफार्मर मे सार्ट सर्किट की वजह से लगी आग़ आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी के 15 मिनट मे 8 बिगा मे लगी मक्का की ख़डी फ़सल के साथ खेत मे रखे जैन पाइप व 10 बिगे की टपक भी जल कर राख हो गईं, वही किसान की साल भर की मेहनत जल कर भस्म हो गईं किसान का रो रो कर बुरा हाल है किसान का कहना है के मेने बिजली विभाग को कई बार मौखिक रूप से बोल दिया था के आपके ट्रांसफर की वजह से आये दिन चिंगारी निकलती है इससे कोई बड़ी घटना होने की सम्भावना हो सकती है और वही बात हो गई आज इस घटना ने मेरी पूरी मेहनत को बर्बाद कर के रख दिया अब किसान का कहना है के साहूकारों से लिया उधार खाद बीज पैसो को कहा से दूंगा, वही जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ फोन पर बात करते रहे व ठेकेदारी कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया व उन्होंने घटना स्थल आना जरूरी नहीं समझा, वही हल्का न.35 के पटवारी मनोज पाटीदार ने भी फोन पर बात करते हुए यह कहा के नियम अनुसार मुआवजा प्रकरण बनाकर कर वरिष्ठ अधिकारी को प्रस्तुत किया जायेगा।
रिपोर्ट दीपक तोमर..


