खरगोन। जिले के सेगांव में गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चैत्र की पंचमी के अवसर पर गणगौर माता ने नगर भ्रमण किया,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और चरण पखार कर आशीर्वाद लिया।
निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व के दूसरे दिन खरगोन जिले के सेगांव में चैत्र माह की पंचमी को गणगौर माता के श्रृंगारित रथों को परम्परानुसार पटेल के निवास पर एकत्रित किए जहां पटेल परिवार ने विधि विधान से पूजन किया! पश्चात बड़ी संख्या में नगर की महिला पुरुषों ने जोडे सहित मिलकर चल समारोह निकला जो खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचा ! चल समारोह के दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह रथों को सिर पर रखी महिला पुरुष के चरण पखार कर आशीर्वाद लिया!

