रतलाम। जिले के जावरा के ग्राम परवलिया में एक बड़ा हादसा हुआ, जब जोधपुर से रतलाम की ओर जा रही डबल ट्रैकर बस एक मकान में जा घुसी। हादसा तब हुआ जब बस चालक ने ट्रक को बचाने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी।
video…
हादसे में मकान में सो रही एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला और बस चालक का इलाज जावरा के सरकारी अस्पताल में जारी है।

