शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर उसका शव नदी के किनारे फेंक दिया गया। इस दौरान परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान 63 वर्षीय खिल्लू वासुदेव के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताते हुए राम प्रसाद चौधरी सहित अन्य लोगों पर संलिप्तता का आरोप लगाया है। हत्या के बाद मामले की जानकारी मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बता दें कि शव को बटुरा सोन नदी के पास फेंका गया था, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, खासकर सिर पर। वहीं मामले में पुलिस ने हत्या संदेह के आधार पर राम प्रसाद चौधरी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोग हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


