महेश्वर। विश्वमांगल सामाजिक एवं नाट्य संस्था के तत्वाधान में सोमवार को नगर की बुढी जिन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, संघ के साह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले के साथ संघ के अन्य पदाधिकारी क्षेत्र के विधायक राजकुमार मेव ,बड़वाह, खरगोन , कसरावद विधायक के पुर्व विधायक के साथ अन्य के पदाधिकारी गण उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि माता श्री अहिल्याबाई का जीवन भारत के सभी लोगों के लिए प्रेरणादाई है माताश्री ने विषम परिस्थितियों और विपरीत दौर में भी सनातन धर्म की रक्षा करते हुए कई मंदिर बनवा वही अक्रांताओं द्वारा तोड़े गए मंदिरों का निर्माण भी करवाया ।
श्री यादव ने कहा कि मा साहेब ने अपना सर्वस्व प्रजा की सेवा में त्यागते हुए बाबा महाकाल को अपना आदर्श मानने के बाद ही राज्यसभा के काम करती थी और वहीं से अपना हर आदेश भगवान शिव को समर्पित करते हुए आदेश करती थी। इस अवसर पर संघ के सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि जो इतिहास बच्चों को पढ़ाया जाता है वह देश के आक्रांताओं का है शिक्षा नीति में देश के महापुरुषों महात्मा और सनातन धर्म की रक्षा करने वाले संतों पर आधारित होना चाहिए ताकि देश का भविष्य उनसे प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य कर सके।
रिपोर्ट दीपक तोमर

