कड़ी सुरक्षा के बीच निकला… ध्वज चल समारोह…पारिवारिक माहौल के बिच दिखी उत्साह भरी रौनक

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला… ध्वज चल समारोह…पारिवारिक माहौल के बिच दिखी उत्साह भरी रौनक

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में धार्मिक उत्सव बड़े धूमधाम उत्साह के साथ मनाया जाते हैं इसी के तहत उज्जैन के सांदीपनि नगर , ढाचा भवन ,  में राम गली में उकार दास अखाड़ा परिसर से विश्व हिंदू महासंघ द्वारा विशाल ध्वज चल समारोह निकाला गया यहां उकार दास अखाड़ा परिसर में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए ध्वज चल समारोह का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरथरी गुफा श्री 1008 रामनाथ जी महाराज श्री श्री राजेश गुरुजी सुंदर धाम ,भाजपा विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा,,मुख्यमंत्री परिवार से भाजपा नेता सुरेंद्र यादव, ,भाजपा नेता आनंद खींची एवं विश्व हिंदू परिषद के दिग्गज नेता रूपेश ठाकुर भाजपा नेता मांगू पहलवान , अखाड़े अध्यक्ष अनु गुर्जर ,सहित बड़ी संख्या में रहवासी गन मौजूद थे ,, अतिथियों ने ध्वज की पूजा अर्चना की  इस दौरान ध्वज चल समारोह के अध्यक्ष भाजपा नेता कृष्ण मालवी, नगर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शाह लाला,,गोरक्ष पीठाधीश्वर गोरखपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ के महेंद्र श्री योगी आदित्यनाथ जी,, ने मुख्य अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया,, इसके बाद ध्वज चल समारोह उकार दास अखाड़ा परिषद से प्रारंभ हुआ ध्वज चल समारोह में ढोल ताशे घोड़े बगिया वहीं कई करतब बज भी शामिल हुए यहां श्री 1008 रामनाथ जी महाराज एवं सुंदर धाम के राजेश गुरु जी महाराज ध्वज चल समारोह में बाजी में सवार होकर निकले आगे आगे बड़ी संख्या में युवाओं की टोली अखाड़े से अपने करतब करते नजर आए …वही श्री राम भक्त हनुमान जी की वेशभूषा में चल समारोह में शामिल हुए जो आकर्षण का केंद्र बने हुए थे हर कोई हनुमान जी के साथ सेल्फी खिंचवाने को उत्सुक नजर आया…साथ ही ध्वज चल समारोह के मार्गदर्शक कलयुग के श्रवण कुमार रौनक गुर्जर का रास्ते भर जगह-जगह युवाओं की टोली ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिली..

पारिवारिक माहौल के बिच दिखी उत्साह भरी रौनक…video…

 

 

 

 

 

 

 

यहां पारिवारिक माहौल के बीच महिला मंडल ने भी अखाड़े का प्रदर्शन किया वहीं राधा कृष्ण बने जो ध्वजा  चल समारोह की रौनक बने हुए थे चल समारोह पूरे सांदीपनि में घूमते हुए पुकार दास अखाड़ा परिसर पहुंचा यहां पर हनुमान जी की आरती कर ध्वज चल समारोह का समापन हुआ ध्वज चल समारोह में सुरक्षा के तहत चिमनगंज थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मुस्तेज नजर आए,, मीडिया से बातचीत में विधायक अनिल जैन कलुहेड़ा सहित मुख्य अतिथियों ने ध्वज चल समारोह की सराहना  की और कहां की पारिवारिक माहौल के बीच यह ध्वज चल समारोह निकाला गया जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी भागीदारी की और सफल समारोह को लेकर आयोजक की काफी प्रशंसा की,, इस मौके पर नमन गुर्जर.. ढांचा भवन अंकल …जस्सू भाई …पहलवान राज भाई गुर्जर ..अंकित भाई ..रोहित भाई, गोलू भाई डीजे , भरतीय भाई,, विकास त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में  उकार दास अखाड़ा परिसर के सदस्य युवा मौजूद थे ।

video..रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *