झाबुआ। बिरसा मुंडा युवा मंडल जिला झाबुआ के स्वयंगजनों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को रखते हुए कहा कि यह मांगे हमारी सबसे पुरानी मांगे हैं सरकार को चाहिए कि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण करे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 मार्च को झाबुआ अलीराजपुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं वह दोनों जिलों में सामूहिक विवाह निकाह सम्मेलन में सम्मिलित हो कर नव विवाहित वर वधु को आशीर्वाद देंगे इसके पूर्व झाबुआ जिले में दिव्यांगजनों ने आज बिरसा मुंडा मंडल के बैनर तले जिला झाबुआ के दिव्यांगों ने अब पुरानी 6 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सोपा है अपने मुख्य मांग में उन्होंने कहा है किदिव्यांगजनों की पेंशन राशि 3000 रुपए प्रति माह की जाए हम शिक्षित हैं परंतु हमारे पास रोजगार नहीं है हमारी शारीरिक क्षमता व शिक्षा के अनुसार हमको रोजगार दिया जाए बस का किराया माफ किया जाए साथ ही दिव्यांगजनों का बीपीएल कार्ड बनाया जावे जिससे दिव्यांगजनों को राशन की व्यवस्था हो ऐसी प्रमुख मांगे दिव्यांग जनों ने मुख्यमंत्री से की है देखने में आया है कि दिव्यांगजन यह अपनी पुरानी मांगों को कई वर्षों से कर रहे हैं।
रिपोर्ट शाबिर मंसूरी..


