सागर। सागर जिले के बुदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक साल की बच्ची की बर्नर में जलने से मौत हो गयी है जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने अस्पातल में किया जमकर हंगामा…पुलिस शव को पीएम के लिए भेज जांच में जुटी…

दरअसल, बच्ची को बर्नर में रखा गया था, जहां उसका पैर और हाथ जल गए, और बाद में उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले निमोनिया बीमारी के चलते उन्होंने बच्ची को बुदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां बच्ची जिंदा जल गई और उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड ने भी उनके साथ मारपीट की, वहीं उन्होंने डॉक्टरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। हलाकि इस दौरान एक डॉक्टर ने गेट के अंदर से कहा कि पीजी स्टूडेंट्स की लापरवाही के कारण 1 साल की बच्ची की मौत हुई है। सवाल उठता है कि आखिर डॉक्टर ने इलाज क्यों नहीं किया और पीजी स्टूडेंट्स के भरोसे बच्ची को क्यों छोड़ दिया, जबकि बच्ची को निमोनिया था।
ब्यूरो शाबीर मंसूरी..


