बुरहानपुर होली और रंग पंचमी के बाद मध्य प्रदेश में होली मिलन समारोह के आयोजन का सिलसिला जारी है, रविवार को बुरहानपुर में सशक्त पत्रकारों के तत्वाधान में सर्वधर्म होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी!
पत्रकारों के तत्वाधान में सर्वधर्म होली मिलन समारोह…एक दूसरे को लगाया रंग गुलाल..सद्भावना और भाईचारे का दिया संदेश ..
होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर सशक्त पत्रकार के तत्वाधान में सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव समारोह का भव्य आयोजन खंडवा रोड़ स्थित सुरेंद्र पैलेस में संपन्न हुआ। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि लोगों में भाईचारा कायम रखने और मिल जुलकर सभी त्योहारों को मनाने सहित शहर व देश में अमन-चैन, बना रहे के उद्देश्य से सर्वधर्म होली मिलन, सर्वधर्म दिवाली मिलन के साथ-साथ सर्वधर्म ईद मिलन के आयोजन हर वर्ष कराए जाते हैं। जिससे भाईचारा कायम रहे!
बुरहानपुर से रफीक अंसारी की रिपोर्ट…


