अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित मां जानकी धाम करीला में रंग पंचमी का तीन दिवसीय मेला चल रहा है,,जिसका आज 20 मार्च को अंतिम दिन है। मां जानकी धाम करीला में मां जानकी ,लव कुश ,,और महर्षि वाल्मीकि के मंदिर के साथ ही एक गुफा भी हे जिसमें कहते हैं कि लव-कुश का जन्म इसी गुफा में रंग पंचमी को हुआ था यह गुफा साल में सिर्फ और सिर्फ एक बार रंगपंचमी पर ही खुलती हे दर्शन के लिए खुली रहती है,,इसके बाद अगले दिन इसे बंद कर दिया जाता हे ।
गुफाvideo… मेला..श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ..
ऐसी मान्यता है कि लव-कुश के जन्म के समय स्वर्ग से अप्सराएं आकर माता जानकी के दरबार में नृत्य करती थीं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर बधाई नृत्य करवाते हैं। तो दर्शकों आप भी कीजिए उस गुफा के जिसमें लव कुश का जन्म हुआ था।
अशोक नगर से सुनील तनेजा की रिपोर्ट…


