महू। बीते दिनों शहर में हुए तनाव के बाद आज रंग पंचमी पर आम जनता ने शांति पूर्वक रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। फाग महोत्सव पर निकलने वाली फाग यात्राएं पूरे शहर भर में शांति पूर्वक निकली जिसका लोगो ने जगह जगह पुष्प वर्षा एवं रंग गुलाल से स्वागत किया इस पूरी यात्रा के दौरान महू का पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद नजर आया जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, एस डी एम राकेश परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह, सभी थानों के प्रभारी मय दल बल के साथ शामिल रहे ताकि लोग शांति से त्यौहार मना सकें।
शहर में शांति पूर्वक मना रंगपंचमी का त्यौहार….
लोगो ने उत्साह पूर्वक रंग पंचमी का त्यौहार मनाया लगा ही नहीं की कुछ दिनों पूर्व शहर में तनाव पूर्ण माहौल था। शहरवासियों ने भी प्रशासन की मुस्तैदी को लेकर प्रशंसा की। एस पी हितिका वासल ने बताया कि पूरे शहर में पर्याप्त बल तैनात है और किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है। लोगो ने एक दूसरे के साथ मिलकर रंग गुलाल लगा कर रंग पंचमी की बधाइयां दी।


